समाचार गढ़ 19 अक्टूबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। दीपावली के शुभ अवसर पर जहां लोग अपने घरों को रोशनी से सजा रहे थे, वहीं श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास में कुछ सेवाभावी युवाओं ने एक गरीब परिवार के जीवन में उम्मीद का दीप जला दिया। कालूबास निवासी एक असहाय परिवार, जिसके पास न तो रहने को घर था और न ही स्थिर आजीविका, जीवन के संघर्षों से जूझ रहा था। परिवार का मुखिया भी गंभीर बीमारियों से पीड़ित था। ऐसे में सेवाभावी युवा भरत जोशी ने दो महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से इस परिवार की मदद की अपील की।
भरत जोशी के साथ गौसेवक आनंद जोशी ने भी इस नेक पहल को आगे बढ़ाया और लोगों से सहयोग की गुहार लगाई। उनकी अपील पर अनेक सहयोगी आगे आए और सबके संयुक्त प्रयास से जरूरतमंद परिवार के लिए दो कमरों का सुंदर घर तैयार किया गया। रविवार को दीपावली के पावन दिन पर सेवाभावी सुषमा श्याम करनानी बाईसा के करकमलों से इस घर का शुभ उद्घाटन किया गया और परिवार को नया घर सुपुर्द किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गौसेवक आनंद जोशी ने बताया कि अगर हर गांव में युवा ऐसे सेवा कार्यों की पहल करें, तो अनेक गरीब परिवारों की जिंदगी में खुशियों की रोशनी फैल सकती है।
इस पुनीत कार्य की जानकारी मिलते ही लोगों ने युवाओं के प्रयास की जमकर सराहना की। उल्लेखनीय है कि इस जरूरतमंद परिवार को पिछले दो महीनों से नर नारायण सेवा संस्थान के सेवादारों द्वारा नियमित रूप से राशन व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। दीपावली के दिन हुए इस कार्य ने समाज में मानवीयता और संवेदना का अद्भुत संदेश दिया — सच में, यह दीपावली उस गरीब परिवार के लिए सच्ची ‘खुशियों की रोशनी’ बन गई।










