
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में खाली पड़े ईओ पद पर प्रशिक्षु आईएएस यश चौधरी ने जोइनिंग कर ली है। उन्हें श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका में ईओ के पद पर अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद बंशीधर सुथार, रजत आसोपा, जगदीश गुर्जर, अरूण पारीक, गोपाल छापोला, रामसिंह जागीरदार, व भाजपा के महावीर अड़ावलिया मौजूद रहे और उनका स्वागत किया। आईएएस यश चौधरी ने पालिका के कर्मचारियों और पालिका की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उपस्थित पालिकाध्यक्ष एवं पार्षदों ने पालिका की मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान कस्बे में बिगड़ी सफाई बिजली से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी। श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता को ईओ के पद पर एक आईएएस रैंक के अधिकारी के ज्वाइन करने से एक उम्मीद जगी है कि अब साफ सफाई, बिजली, अतिक्रमण एवं भ्रष्ट पालिका के नाम से जानी जाने वाली श्री डूंगरगढ़ नगर पालिका को इससे मुक्ति मिलेगी। चौधरी ने नगर पालिका की बिगड़ी इन हालातो को सुधारने का आश्वासन दिया है। बता दें कि यश चौधरी के पास बीकानेर सहायक कलेक्टर का रिचार्ज भी है।