श्रीडूंगरगढ़ में तेरापंथ समाज की महत्त्वपूर्ण बैठक, तीन नए उपक्रमों की दी जानकारी

Nature

समाचार गढ़, 15 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़। जैन तेरापंथ समाज के प्रथम व्यक्ति की अध्यक्षता में श्रीडूंगरगढ़ की जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक आज आयोजित हुई जिसमें विकास के नए त्रिआयामों की जानकारी दी गई। तेरापंथ समाज की संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया द्वारा तेरापन्थ भवन धोलिया नोहरा में एक महत्त्वपूर्ण बैठक सभा के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ रखी गई। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने तेरापंथ समाज में महासभा द्वारा संचालित तीन नए उपक्रमों की सारगर्भित जानकारी दी। सेठिया ने बताया कि तेरापंथी महासभा द्वारा आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल नाम से 100 ऐसे स्कूलों को शुरू करवाया जाएगा, जहां वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने के साथ व्यक्तित्त्व निर्माण का कार्य किया जाएगा।
इसके साथ ही सेठिया ने तेरापंथ विश्व भारती के बारे में जानकारी प्रदान की। सेठिया ने तीसरे महत्त्वपूर्ण उपक्रम सेवा साधक श्रेणी के बारे में जानकारी देते हुए जीवनदानी और समयदानी कार्यकर्ता बनने का आह्वान किया।
*चिकित्सा व्यवस्था की मुक्त कंठ से सराहना की*
मीडिया प्रभारी राजू हिरावत ने बताया कि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने बैठक से पूर्व तुलसी सेवा संस्थान और होमियोपैथी अस्पताल का अवलोकन किया। सेठिया ने दोनों अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था को देखकर मुक्त कंठ से सरहाना की। सेठिया ने कहा कि तुलसी सेवा संस्थान (TSS) और होमिओपेथी चिकित्सालय से श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के साथ आसपास के क्षेत्र की जनता भी चिकित्सा सेवाओं से लाभान्वित हो रही है। इसके साथ ही बड़ी सुखद बात यह है कि यहां साध्वियों का सेवा केंद्र है और वयोवृद्ध, रुग्ण सेवाग्राही साध्वियां यहां प्रवासित है। ऐसे चिकित्सा संस्थान होने से उन्हें चिकित्सा की दृष्टि से चित्त समाधि मिलती है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्रीडूंगरगढ़ जैन समाज के साथ दोनों संस्थानों के संचालक संस्थाओं और महानुभावों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठिया ने श्रीडूंगरगढ़ सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुशीला के नेतृत्त्व में विकास कार्य और समाज के हितार्थ कार्य हो रहे हैं। सेवाकेंद्र की व्यवस्थाओं में भी सराहनीय प्रयास है। इसके लिए सुशीला के साथ सम्पूर्ण समाज का आभार व्यक्त करता हूँ।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठिया के साथ समुपस्थित सदस्यों का जिज्ञासा समाधान क्रम चला। जिसमें सेठिया ने संक्षिप्त और जिज्ञासा को समाहित करने वाला समाधान दिया। सभाध्यक्ष सुशीला पुगलिया ने आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल श्रीडूंगरगढ़ होगा मॉडल स्कूल
आयोजित बैठक में स्कूल के लिए भूमि दानदाता और भवन निर्माता भामाशाह भीखमचन्द सुशीला पुगलिया द्वारा 4 एकड़ भूमि महासभा को सुपुर्द करने के डाक्यूमेंट्स और दस्तावेज महासभा अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया को सौंपे। सभी ने हर्ष व्यक्त किया। महासभा अध्यक्ष सेठिया ने इस दौरान कहा कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि आचार्य महाश्रमण इंटरनेशनल स्कूल के नाम से देशभर में जो स्कूल बनाये जाएंगे, उनमें श्रीडूंगरगढ़ का यह स्कूल मॉडल स्कूल के रूप में स्थापित होगा। सेठिया ने इसके लिए भामाशाह भीखमचन्द सुशीला पुगलिया के प्रति महासभा और सम्पूर्ण तेरापंथ समाज की ओर से आभार व्यक्त किया।
इस बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष विजयराज सेठिया, उपाध्यक्ष रिद्धकरण लूणिया, दीपमाला डागा, मंत्री प्रदीप पुगलिया, कोषाध्यक्ष तोलाराम पुगलिया, सहमंत्री अम्बिका डागा, संगठन मंत्री संजय बरड़िया, कार्यसमिति सदस्य तुलसीराम चौरड़िया, राजू हिरावत, महेंद्र मालू, अशोक बैद, अंजु मनोज पारख, कमल बोथरा, पांचीलाल सिंघी, मनीष नौलखा, सुरेश भादानी, के.एल. जैन, मनोज डागा, चांदनी पुगलिया, जितेश मालू, मंजू बोथरा, विक्रम मालू और विशेष आमंत्रित हनुमान मल श्यामसुखा, दीपक पुगलिया, कांतिलाल पुगलिया, प्रेमलता पारख, विनय बरड़िया मौजूद रहे।

  • Ashok Pareek

    Related Posts

    तेज रफ्तार ट्रक पलटा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    समाचार गढ़, 20 मार्च। देशनोक में बुधवार रात एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। करणी माता मंदिर के पास ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार…

    एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

    समाचार गढ़, 20 मार्च, बीकानेर। शहर के बल्लभ नगर क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव उनके घर के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    तेज रफ्तार ट्रक पलटा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    तेज रफ्तार ट्रक पलटा, शादी से लौट रहे एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

    एक ही परिवार के तीन सदस्य मृत मिले, सामूहिक आत्महत्या की आशंका

    भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

    भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल

    दिनांक 20 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

    दिनांक 20 मार्च 2025 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया व लग्न मुहूर्त

    मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई

    मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ाई

    सरसों-चना खरीद तैयारियों की सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा

    सरसों-चना खरीद तैयारियों की सहकारिता मंत्री ने की समीक्षा
    Social Media Buttons
    Telegram
    WhatsApp
    error: Content is protected !!
    Verified by MonsterInsights