समाचार गढ़, 03 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव इंदपालसर हीरावतान की बेटी ने किया नाम रोशन। दौसा मे चल रही ऑपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट मे श्रीड़ूगरगढ की बेटी कुसूम राठौड पुत्री तेजपाल सिंह गांव इंदपालसर हीरावतान सेमीफाईनल मुकाबले मे पहूँच गयी हैं। लगातार तीन मुकाबले जीत कर कुसुम सेमीफाइनल फाइनल में पहुंची है। कुसुम का आज फाइनल मुकाबला अलवर की बोक्सर से होगा। कुसुम भारती निकेतन कॉलेज के फाइनल ईयर की छात्रा है। कुसुम के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद परिवार जन फाइनल जितने की दुआएं कर रहे है। सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र राजपुत ने कहा की कुसुम का श्रीड़ूगरगढ़ पहूँचे पर स्वागत किया जाएगा।
डॉ. भागीरथ माचरा को अर्पित की श्रद्धांजलि: पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्तियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024, अमरसर। पूर्व विधायक खींवसर नारायण बेनीवाल ने अपना पूरा जीवन शिक्षा, सामाजिक चेतना को समर्पित करने वाले अंचल के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक, पूर्व…