समाचार गढ़, 03 जून, श्रीडूंगरगढ़। इस भीषण गर्मी के बीच पानी की समस्या सामने आ रही है। मोमासर बास के वार्ड नंबर 08 की महिलाएं और पुरुष, बच्चे के साथ उपखंड कार्यालय पहुंचे और साथ में नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजु पारख मौजूद रही। पाईप लाईन में लगी पुरानी केप नही हटाने के संबंध में उपखंड अधिकारी उमा मितल को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि लगभग 40 वर्ष पहले से लगी केप के कारण मोहल्ले के लगभग 30 घरों को पानी मिलता है, अगर इस केप को हटा दिया गया तो पानी पूरा ढलान की और चला जायेगा, जिससे इन 30 घरों तक पानी नहीं पहुंचेगा। आपको बता दे कि जल विभाग द्वारा पुरानी केप हटाकर नई केप लगाई जा रही है। इसका मोहल्ले के लोग विरोध कर रहे है। इस संबंध में आज उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है। इस दौरान आदिल, साकिर, बाबुलाल, सोहिब, आरिफ, जाकिर, सुजय रमजान, आमीर खान, मोहम्मद तेली,इसामइल, हमीदा बनो, नुसता बारो, अबेदा खातून, जाहीदा, जरीना खातुन, मुजिब, खुर्शीद, महमूद रजा, मुराद अली, आवेश, सोयब सहित कई महिलाएं पुरुष मौजूद रहें।
किसानों की पूरी मूँगफली समर्थन मूल्य पर तुलवाने की माँग, विधायक को सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, 9 अक्टूबर। श्रीडूंगरगढ़ के किसान रतिराम गोदारा ने विधायक ताराचंद सारस्वत को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य पर पूरी मूंगफली तुलवाने की माँग की है। उन्होंने कहा कि बीकानेर…