समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान विधानसभा में गत 23 फरवरी को पेश किए गए आम बजट पर गुरूवार को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीडूंगरगढ़ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शानदार सौगात दी है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय महाविद्यालय को स्नात्तकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करने की घोषणा की है। जिस पर विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है। गुरुवार को पूरक बजट पर बोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ को स्नातक यूजी से पी.जी. में क्रमोन्नत किया जाएगा। इस महाविद्यालय के पीजी में क्रमोन्नत होने पर तहसील क्षेत्र के विद्यार्थियों विशेषकर छात्राओं को बहुत अधिक फायदा मिलेगा। इस महाविद्यालय को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इस मांग के मद्देनजर श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिला ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात करके इस महाविद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग रखी थी। जिस पर मुहर लगाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरक बजट में इस घोषणा को शामिल कर श्रीडूंगरगढ़वासियों को एक शानदार सौगात दी है।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…