
श्री डूंगरगढ़ के इस गांव में आधे से ज्यादा घरों की विद्युत आपूर्ति बंद ग्रामीण हो रहे परेशान
समाचार गढ़, श्री डूंगरगढ़ 27 जनवरी 2024. श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय के गांव सातलेरा की आधे से ज्यादा घरों की विद्युत आपूर्ति 5 बजे से पूर्णतया ठप पड़ी है जिसके कारण यहां के लोग काफी परेशान हो गए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि तकनीकी कारणों से गांव के आधे से ज्यादा घरों की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय जीएसएस पर भी अवगत करवाया गया लेकिन कोई भी अभी तक समाधान नहीं हो पाया है जिसके चलते गांव के आधे से ज्यादा घरों की विद्युत आपूर्ति बंद है गांव के आधे घर घोर अंधेरे में डूबे हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां गांव में हाईवे के पास लगे मुख्य ट्रांसफार्मर के पास तकनीकी खराबी के चलते आए दिन यह समस्या बनी हुई है जो ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गई है।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से गुहार लगाते हुए गांव में आधे घरों की विद्युत आपूर्ति सुचारू करवाने की मांग विद्युत विभाग के जिम्मेदारों से की है। साथ ही यहां मुख्य ट्रांसफार्मर के पास आए दिन आ रही इस समस्या से स्थाई निजात दिलाने की मांग की है।