समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 28 जून 2024। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में समाजसेवी तोलाराम जाखड़ द्वारा निर्मित कार्यालय भवन का उदघाटन छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य, तोलाराम जाखड़ एवं गिरधारीलाल जाखड़ द्वारा किया गया।
छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी द्वारा कार्यालय निर्माण के दानदाता तोलाराम जाखड़ का साफा एवं शॉल द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने युवाओं को कड़ी मेहनत करने एवं समाज की शिक्षा को सुदृढ़ करने हेतु सभी की भागीदारी की अपील की।
एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास परिसर में मैनेजमेंट कमेठी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने आय – व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसकी समीक्षा की गई। सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बैठक में दानदाताओं द्वारा बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणाएं-
1 स्वर्गीय तेजाराम जी भादू पुत्र स्वर्गीय जीवणराम जी भादू सूडसर की स्मृति में उनके पुत्र उदाराम, गोपालराम, मोहनलाल भादू ने
2 स्वर्गीय कुम्भाराम जी बाना पुत्र स्वर्गीय नन्दाराम जी बाना की स्मृति में उनके पुत्र हरिराम बाना ने
3 स्वर्गीय सुरजमल जी डेलू पुत्र स्वर्गीय रुघाराम जी डेलू मोमासर की स्मृति में उनके पुत्र नरेन्द्र कुमार, कन्हैयालाल डेलू ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य एवं बैठक में उपस्थित सदस्यों ने दानदाता परिवारो का आभार प्रकट किया।
बैठक में हड़मानाराम भाम्भू, पूर्व सरपंच मालाराम सिवल, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, चाँदराम चाहर, कानाराम तरड़, भंवरलाल खिलेरी, गणेश पोटलिया, रेवंतराम दुसाद, गोपीराम डेलू, तोलाराम सिहाग, रेवंतराम सारण, अमराराम खिलेरी, गोपालराम खिलेरी, रामचन्द्र गिला, सहीराम सायच, जैसाराम कुलड़िया, हनुमान महिया, ख्यालीराम साहू, भगवानाराम महिया, भंवरलाल जाखड़, रामकिशन गावड़िया, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।