
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के वीर तेजा धर्मशाला में विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण का आयोजन हो रहा है। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में तीसरे दिन रविवार को सहायक जिला परियोजना समन्वयक गजानन्द सेवग सेवग ने शिक्षा विभाग की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसीबीईईओ ईश्वरराम गरुवा, केआरपी गोपालराम जाखड़, लक्ष्मणचंद सोलंकी, कुंभाराम व श्रीराम चौबे ने विचार व्यक्त किए।
