श्रीडूंगरगढ़ में सेवा पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे चेक, रामगोपाल सुथार ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 14 अक्टूबर 2025। आज श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में आयोजित सेवा पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
सुथार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का उद्देश्य आमजन तक सीधा लाभ पहुंचाना है, इसलिए अधिकारी पूरी निष्ठा से इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करें।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, पार्षद भरत सुथार, पार्षद प्रतिनिधि चांद रतन सेठिया, मूलचंद इंदौरिया, जसकरण राठौड़, तोलाराम मारू, राधेश्याम नाई, शिव रतन नाई सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।












