
समाचार-गढ़, 4 दिसम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के आदर्श विद्या मंदिर में आज विद्यालय द्वारा संचालित पांच संस्कार केंद्रों की संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बौद्धिक शारीरिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी गई। इन प्रतियोगिता में संस्कार केंद्र में अध्यनरत 95 भैया बहिनों ने भाग लिया व 15 अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय द्वारा इन भैया बहिनों व उपस्थित अभिभावकों को भोजन व अल्पाहार की व्यवस्था करवाई गई। प्रतियोगिता का आयोजन जिला संस्कार केंद्र प्रमुख मनीष वेदी, प्रतियोगिता के संयोजक प्राथमिक विभाग के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार तुनगरिया व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रभारी कंचन व्यास की देख रेख़ में हुई। प्रतियोगिताओं को संपन्न करवाने के लिए संकुल प्रमुख शक्ति सिंह यादव ने सभी प्रकार की सुविधा विद्यालय से उपलब्ध करवाई। निर्णायक के रूप में मनोज जी, धनेश जी राणा, पूजा बंसल, कमलेश प्रजापत रहे। समापन समारोह में समिति अध्यक्ष आशाराम पारीक विद्यालय के व्यवस्थापक लक्ष्मीनारायण भादू, जिला संस्कार केंद्र प्रमुख मनीष वेदी व संकुल प्रमुख शक्ति सिंह यादव ने प्रतिभागी बालकों व उपस्थित अभिभावकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नानू देवी लक्ष्मी नारायण चांडक आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य देवेंद्र ने अतिथियों का परिचय करवाया व सभी प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। विद्यालय के समस्त स्टाफ के सहयोग से प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई गई।
