
समाचार गढ़। खाटूश्याम बाबा के भक्तों के दर्शन को लेकर खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि 14 फरवरी की रात से 15 फरवरी की शाम तक भक्तों को बाबा के दर्शन नहीं होंगे। ऐसे में इस समय को ध्यान में रखते हुए भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि 14 फरवरी की रात 9:30 बजे तक ही सीकर के बाबा खाटूश्याम के दर्शन होंगे। बाबा श्याम का तिलक होने के चलते मंदिर में दर्शन करीब 17 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहेगा। मंदिर कमेटी ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 15 फरवरी को बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और तिलक किया जाएगा। जिसके चलते मंदिर में दर्शन 14 फरवरी की रात 9:30 बजे से 15 फरवरी की शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में भक्त इसके बाद ही दर्शन करने के लिए आएं।