Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontदिनांक 22 अप्रेल के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास...

दिनांक 22 अप्रेल के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ। आज नीले वस्त्र पहनने से शनिदेव होंगे मेहरबान जाने कैसे?

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

दिनांक 22-04-2023 के पंचांग के साथ जाने और भी कई खास बातें आचार्य राजगुरू पंडित रामदेव उपाध्याय के साथ
आज नीले वस्त्र पहनने से शनिदेव होंगे मेहरबान जाने कैसे ?
श्री गणेशाय नम:

तिथि वारं च नक्षत्रं
योगो करणमेव च ।
पंचागं श्रृणुते नित्यं
श्रीगंगा स्नानं फलं लभेत् ।।
शास्त्रों के अनुसार नित्य पंचांग के तिथि, वार, नक्षत्र ,योग ,करण आदि पांच अंगों को सुनने से गंगा स्नान के बराबर फल मिलता है अतः नित्य पंचांग अवश्य सुनना चाहिए।। *आज का पंचांग*

दिनांक- 22/04/2023
श्री डूंगरगढ़
अक्षांश – 28:06
रेखांश – 74:04
पंचांग
विक्रम संवत् – 2080
शक संवत् – 1945
* ऋतु – ग्रीष्म
* अयन- उत्तरायण
* मास – वैशाख
* पक्ष- शुक्ल
* तिथि- द्वितीया प्रातः 07:46 बजे उपरांत तृतीया
* वार- शनिवार
* नक्षत्र – कृतिका रात्रि 23:20 बजे उपरांत रोहिणी
योग1 आयुष्मान- प्रातः 09:21:12 बजे उपरांत 2 सौभाग्य
करण1 कौलव- 07:46 A.M. 2 तैतिल- 19:45 P.M. उपरांत 3 गर-
* चंद्र राशि – वृषभ
चंद्र बल – मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर, मीन

सम्वत् नाम – पिंगल
सूर्योदय – 06:08 A.M. सूर्यास्त – 06:57 P.M.
दिनमान – 12:49
रात्रिमान – 11:10 *शुभ समय* अभिजित मुहूर्त मध्याह्न -12:08:30 बजे से 12:56:30 तक

अशुभ समय
यमगण्ड – दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक राहुकाल- प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक

*(विशेष- राहुकाल चक्र भारत के दक्षिण संभाग में ही मान्य है दक्षिण संभाग के लोगों को शुभ कार्यो में राहु काल के समय का त्याग करना चाहिए किंतु उत्तर भारत में राहुकाल का समय शुभ कार्यों में त्यागने की आवश्यकता नहीं है । ) **

कालवेला या अर्द्धयाम
1. प्रातः 06:08:00 से 07:44:07 बजे तक 2. सायं 05:20:52 से 06:57 बजे तक
3.रात्रि 06:57 से 08:20:45 तक
4.रात्रि 04:43:15 से 06:07 तक
गुलिक काल – प्रातः 6:00 से 7:30 बजे तक
दिशा शूल – पूर्व दिशा

चौघड़िया ( दिन)
1.काल- प्रातः 06:08 से 07:44:07 तक(कालवेला निषेध)
2.शुभ-प्रातः 07:44:07 से 09:20:15 तक
3.रोग-प्रातः 09:20:15 से 10:56:22 तक
4.उद्वेग- प्रातः10:56:22 से 12:32:30 तक
5.चंचल-दोपहर 12:32:30 से 02:08:37 तक
6.लाभ-दोपहर 02:08:37 से 03:44:45 तक ( वार वेला निषेध)
7.अमृत-सायं 03:44:45 से 05:20:52 तक
8.काल- सायं 05:20:52 से 06:57 तक (कालवेला निषेध)

चौघड़िया ( रात्रि)
1.लाभ- रात्रि 06:57 से 08:20:45 तक (कालवेला निषेध)
2.उद्वेग-रात्रि 08:20:45 से 09:44:30 तक
3.शुभ-रात्रि 09:44:30 से 11:08:15 तक
4.अमृत-रात्रि 11:08:15 से 12:32:00 तक
5.चंचल-रात्रि 12:32:00 से 01:55:45 तक
6.रोग-रात्रि 01:55:45 से 03:19:30 तक
7.काल-रात्रि 03:19:30 से 04:43:15 तक
8.लाभ-रात्रि 04:43:15 से 06:07 तक (कालवेला निषेध)

विशेष- श्री परशुराम जयंती, श्री छत्रपति शिवाजी जन्म, अक्षय तृतीया (आखा तीज), ५३६ वां बीकानेर स्थापना दिवस
वार विशेष– *यदि आपकी जन्मकुंडली या गोचर कुंडली में शनि ग्रह किसी भी प्रकार से पीड़ित है तो कृपया शनिवार के दिन हल्के नीले रंग के वस्त्र अवश्य धारण करें क्योंकि नीले वस्त्र पहनने से शनि दोष में राहत मिलती है।

राजगुरु पंडित रामदेव उपाध्याय ( शास्त्री-आचार्य ,ज्योतिष विद्, बी.ए.)
भू.पू. सहायक आचार्य
श्री ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय
श्री डूंगरगढ़
M.N. 9829660721

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन