
समाचार गढ़, 26 जुलाई 2024। श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के बाद परस्पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव के मुरलीधर राजपुरोहित ने पुलिस थाने में खेत पड़ोसी शैतान सिंह सोनी व उसकी पत्नी व उनके परिवार जनों के खिलाफ आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी गाड़ियों ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसके पुश्तैनी खेत पर जिस पर न्यायालय से स्थगन लिया हुआ है जिस पर अवैध रूप से प्रवेश कर काश्त की हुई फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। मना करने पर उनके साथ मारपीट की। ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का भी प्रयास किया गया। परिवादी की शिकायत पर पुलिस ने शैतान सिंह, सुशीला देवी, रेवंतराम, नवीन, मुकेश, पेमाराम, मोहनराम, मालाराम, रामुराम, मदन, दिनेश भैरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।