समाचार गढ़, 10 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तालुका विधिक सेवा समिति के तहत एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 100 लोग लाभान्वित हुए। राजस्थान राज्य और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर में तालुका सचिव जगदीश चौधरी ने NALSA योजनाओं, पीड़ित मुआवजा योजना और निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। शिविर का उद्देश्य आमजन को उनके अधिकारों के प्रति सशक्त करना और विधिक जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य पुखराज भार्गव ने सचिव जगदीश चौधरी का आभार व्यक्त किया।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…