बीकानेर, 3 सितंबर 2024 । जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 4 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किए गए हैं।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सादुल कॉलोनी स्थित आर.एस. मेडिकल एंड स्टोर का अनुज्ञापत्र 4 से 5 सितंबर 2 दिनों के लिए, सादुल कॉलोनी स्थित न्यू श्रीराम मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 से 24 सितंबर 10 दिनों के लिए एवं नोखा रोड गंगाशहर स्थित श्री सुमित मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से 29 सितंबर 10 दिनों के लिए तथा रावत आबादी फांटा, बज्जू खालसा स्थित मनराज स्टोर का अनुज्ञापत्र 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 18 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।
हड्डियों से लेकर आंखों तक, पूरे शरीर के लिए फायदेमंद विटामिन से भरपूर सब्जी, जो बनाए आपको फिट और तंदुरुस्त
समाचारगढ़ श्रीडूंगरगढ़ 21 सितम्बर 2024 पालक एक बेहद पौष्टिक हरी पत्तेदार सब्जी है, जिसे नियमित रूप से खाने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट की…