
समाचार गढ़, 28 फरवरी, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पिछले दो तीन दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।आसमान काले बादलों से घिरा हुआ नजर आ रहा है।आज सुबह होते ही आसमान में बिजलियां चमकने लगी और देखते ही देखते तेज गर्जना के साथ हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया।कई गांवों में एक से दो अंगुल बरसात के समाचार मिल रहे हैं। श्री डूंगरगढ़ के सातलेरा,जैसलसर की रोही,अभयसिंह पूरा की उतरादी रोही, बिग्गा में हल्की बरसात हुई। बरसात के साथ ही भूमिपुत्र किसान हर्षाए हुए नजर आ रहे हैं। सातलेरा गांव के किसान आशाराम, मामराज, योगेश कुमार सहित किसानों ने बताया कि यह अमृत रूपी बरसात फसलों के लिए रामबाण साबित होगी। पकाव पर खड़ी फसलों के लिए हल्की बरसात भी बहुत फायदेमंद साबित होगी। समाचार लिखे जाने तक रुक रुक कर बूंदाबांदी का दौर जारी है।



