ट्रोमा सेंटर निर्माण के लिए संघर्ष समिति का धरना जारी, 16वें दिन की अनोखी श्रद्धांजलि
समाचार गढ़, 31 अक्टूबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति का धरना आज 16वें दिन भी जारी रहा। समिति द्वारा ‘एक दीपक ट्रोमा सेंटर के नाम’ अभियान के तहत दीपकों से ट्रोमा सेंटर की रंगोली बनाई गई। इस आयोजन में प्रशासन को जागरूक करने और दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाली आत्माओं को श्रद्धांजलि स्वरूप दीप प्रज्वलित किए गए। समिति ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए और इसके लिए सरकार व भामाशाह के साथ एमओयू तैयार किया जाए, ताकि आमजन का जीवन सुरक्षित किया जा सके। यह धरना किसी के विरोध में नहीं, बल्कि ट्रोमा सेंटर के पक्ष में है। इस दौरान हरिप्रसाद सिखवाल, आशीष जाड़ीवाल, राजेंद्र स्वामी, चुन्नीलाल टाडा, रामकिशन गावड़िया, बाबूलाल रेगर, जावेद बेलिम, तिलोक नायक, मदन प्रजापत, अकबर मुंसी, आरिफ़ आबू बुट्ठा, देवेंद्र स्वामी, अयुब तंवर, रवि बारूपाल, हितेश स्वामी, प्रियांशु स्वामी, मोनू मोरवानी, दीपांशु जाड़ीवाल, मोहित अभिषेक, आसोपा अमन मूंदड़ा, मोहित करनानी, गोविंद स्वामी, मनन सोमानी और करण जाड़ीवाल शामिल रहे।