समाचार-गढ़, 19 मई 2023। लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रांतपाल लॉयन ओमप्रकाश गगड़ 3233 E1 ने लॉयन रविप्रकाश शर्मा CA के सेवा कार्यों को देखते हुए रीजन 8 से लॉयन मधु खत्री, बीकानेर को रीजन चेयरपर्सन एवं लॉयन रविप्रकाश प्रकाश शर्मा CA को जॉन चेयर पर्सन 2 का दायित्व सौंपा है। जिसमें लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर, लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ यूनिक एवं लॉयन्स क्लब बीकानेर का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी रहेगी।
CA रविप्रकाश शर्मा वर्तमान में अपनी संस्था लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर के 2 साल से अध्यक्ष हैं और पूर्व में 2 बार सचिव रह चुके है ।
संस्था के सभी सदस्यों ने CA रवि प्रकाश को बधाई देते हुए ढ़ेरों शुभकामनाएं दी है। CA रविप्रकाश शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया।