समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ होली का पर्व धूम धड़ाके का माना जाता है, होली के त्यौहार पर सब मस्त मगन हो कर एन्जॉय करते हैं, गली मोहल्ले में रशियो की टोली हर तरह के स्वांग में आपको नजर आ जायेगी, सब की अपनी मस्ती अपनी धुन है। जो हर तरह के आपसी मन मुटाव को मिटा कर आपसी सौहार्द को बनाये रखने का काम करती है। आओ हम भी बेरंग जिंदगी में पिचकारी से अपनेपन के रंग उखेरे।
श्रीडूंगरगढ़ बिग्गा बास में रंग रसिया ग्रुप द्वारा होली पर्व पर चंग धमाल प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 4 मार्च 2023 से लगातार चल रही है, जिसमे रशियो द्वारा मनमोहक शानदार प्रस्तुतियां दी जा रही है, बच्चे, बुजर्ग युवा व महिलाएं की उपस्थिति बढ़ रही है। होली गीत, संगीत, अलग अलग स्वांग में हँसने को मजबूर करते नन्हे कलाकार, चंग की थाप पर नृत्य रहते रशियो की टोली। रंग रसिया ग्रुप द्वारा पहली बार होली के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पवन सैनी, पवन मोदी, जयचन्द कायल, अनिल कायल, मुकेश प्रजापत, संदीप माली, मुकेश माली, उत्तम जोशी, गोविंद कायल, हड़मान कुंडाल, राजू सारस्वत, पवन सुथार, सांवरमल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी।




