Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontलोकनायक स्व. लूणाराम सारण को श्रंद्धाजलि, सारण की स्मृति में प्रतिभाओ का...

लोकनायक स्व. लूणाराम सारण को श्रंद्धाजलि, सारण की स्मृति में प्रतिभाओ का हुआ सम्मान

Samachargarh AD
Samachargarh AD

विद्यार्थियों के प्रदर्शन से सारण को सच्ची श्रद्धांजलि – गिरधारीलाल महिया

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 29 सितम्बर 2023। पूर्व विधायक स्व. लूणाराम सारण की 27वीं पुण्यतिथि पर शुक्रवार को महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में श्रंद्धाजलि सभा का कार्यक्रम आयोजित किया गया । उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन रखा गया । इस क्षेत्र के 11 विद्यार्थियों ने समाज एवं राष्ट्र के ज्वलंत मुद्दों- पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती व जल संग्रहण पर कार्यक्रम में भाषण व कविताओं द्वारा प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में विधायक गिरधारीलाल महिया ने कहा कि सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में भागीदारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों ने लूणाराम जी सारण के शिक्षा के दृष्टिकोण को सार्थक करते हुए इस पुण्यतिथि पर सार्थक श्रंद्धाजलि अर्पित की है । विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमो द्वारा ही महान व्यक्तित्वों को सच्ची श्रंद्धाजलि है । महिया ने कहा कि सारण किसान, मजदूर एवं गरीबों की आवाज थे, उनकी ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा एक मिशाल थी । उनसे प्रेरणा लेकर हमें जनहित में आगे बढ़ना चाहिए । कार्यक्रम में साहित्यकार श्याम महर्षि, समाजसेवी तुलसीराम चोरड़िया, भाजपा नेता ताराचन्द सारस्वत, भाजपा नेता रामगोपाल सुथार, खादी समिति के मंत्री ओमप्रकाश शर्मा, श्रीगोपाल राठी,आशीष जाड़ीवाल, सुशील सेरडिया आदि ने सारण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाज हित मे आगे बढ़ने की बात कही । कार्यक्रम में पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, मोडाराम तरड़, धूड़ाराम डेलू, मूलाराम भादू, तोलाराम जाखड़, डॉ मदन सैनी, भंवरलाल भोजक, सत्यनारायण योगी, श्रवणराम जाखड़, तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मण खिलेरी, लक्ष्मण जाखड़, विनोद गिरी गुसाई, विमल भाटी, भगवानाराम गोदारा, सुभाष पुनियाँ, हेतराम जाखड़, चान्दराम चाहर,गणेश पोटलिया,प्रभुराम बाना, ओमप्रकाश बाना, सत्यनारायण स्वामी, नन्दकिशोर बिहाणी,मोहन स्वामी, बृजलाल तावनिया, नारायण मोट, गोरधन खिलेरी, भीखराज जाखड़,शुभकरण पारीक, विशाल स्वामी, संजय पारीक, रामचंद्र चोटिया, थानमल भाटी, बीरबल देहडू, जसवीर सारण, चरणसिंह सारण, परमेश्वर शर्मा, सहीराम जाट, गिरधारीलाल कस्वा, जैसाराम कुलड़िया, रेवंतराम कुलड़िया, तोलाराम सिहाग, रूपाराम धतरवाल , रामचंद्र गिला, भंवरलाल जाखड़ सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने सारण को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रंद्धाजलि दी । कार्यक्रम का सफल संयोजन सुशील सेरडिया ने किया ।
स्व लूणाराम सारण की स्मृति में 28 सितम्बर को आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान, भाषण व कविता प्रतियोगिता में विजेता 12 प्रतिभाओ को संस्था की ओर से नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
विजेता प्रतिभाएं-
6 से 14 आयु वर्ग में
प्रथम – भावना पुत्री आईदान पारीक लिखमादेसर
द्वितीय- रामकन्या पुत्री अशोक कुमार पारीक लिखमादेसर
तृतीय- रमन घिंटाला पुत्र कुम्भाराम घिंटाला डूंगरगढ़

15 से 18 आयु वर्ग में-
प्रथम- कन्हैयालाल पुत्र आदूराम लिखमीसर उत्तरादा
द्वितीय- मनोज पुनियाँ पुत्र दौलाराम कितासर
तृतीय- राजूराम चोटिया पुत्र मोहनलाल धीरदेसर

18 से अधिक आयु वर्ग में-
प्रथम- बनवारीलाल पुत्र रूपाराम जालबसर
द्वितीय- धापू बाना पुत्री शंकरलाल बाना
तृतीय- विक्रम भुंवाल पुत्र मुखराम लिखमीसर उतरादा

भाषण व कविता प्रतियोगिता में-
प्रथम- मीनाक्षी शर्मा पुत्री अशोक शर्मा श्री डूंगरगढ़
द्वितीय- किशनलाल पुत्र भंवराराम जालबसर
तृतीय- कांता नेण पुत्री पांचीलाल नेण श्री डूंगरगढ़

छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू एवं दयानन्द सारण ने सभी का आभार प्रकट किया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन