
समाचार गढ़, 27 जुलाई 2024। कस्बे के आडसर बास के माहेश्वरी सेवा सदन में रविवार को सुबह 10 बजे एक आम बैठक आहूत की गई है। समाज के पवन राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में संविधान संशोधन-2024 से सम्बन्धित विषय पर चर्चा की जाएगी। इस महत्त्वपूर्ण बैठक में माहेश्वरी समाज आडसर बास के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में अधिक से अधिक समाज के लोग शामिल हो इनके लिए बास में मुनादी भी करवाई गई है। कुछ दिन पहले कार्यकारिणी में संविधान संशोधन-2024 पारित किया गया था जिसके बाद अब आम बैठक में भी इसका निर्णय लिया जाएगा।