
समाचार गढ़, 15 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लाठियों से मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। कल्याणसर नया निवासी शिवपालसिंह पुत्र भागीरथसिंह ने भंवरलाल जाट, प्रकाश जाट, औंकार जाट व नेताराम नाई तथा रीड़ी निवासी मनोज जाखड़ व दो अन्य जनों के खिलाफ आरोप लगाए है। पुलिस को बताया की रविवार 14 जुलाई की दोपहर को करीब एक बजे आरोपियों ने उसकी गाड़ी को रुकवाकर लाठियों से मारपीट करी और उसकी जेब में रखी नगदी रूपए छीनकर साथ ले गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्रसिहं को सौंप दी है।