समाचार गढ़, 11 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। यहां बुधवार को एक मंडी व्यापारी के चार लाख रुपए पार होने की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार मंडी में दुकान नम्बर बी-37 मालाराम सत्यनारायण के व्यापारी मामराज गोदारा बैंक ऑफ बडौदा से 4 लाख रुपए लेकर मंडी की ओर जा रहा था। रास्ते में घूमचक्कर पर वह ज्यूस पीने के लिए रुका व वापस रवाना होते हुए बाइक पर अपना थैला लटकाया। रवाना होते समय एक पल के लिए ज्यूस के दुकानदार की और देख कर बात की व रवाना होने लगा तो देखा कि थैला गायब हो गया। पीड़ित मामराज ने पुलिस को सूचना दी व आस पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…