समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में मनीषा आयुर्वेदिक स्टोर (सेसोमू स्कूल के सामने) का शुभारंभ आज धनतेरस के शुभ अवसर पर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक चिकित्सा विशेषज्ञ एस.एन.गर्वा (नागौर) एवं आयुर्वेदिक स्टोर संचालक विजय कुमार(रावतसर),दीनदयाल सैन (सरदारशहर) आयुर्वेदिक स्टोर का फीता काटकर शुभारंभ किया। अतिथि सीताराम नाई, सुभाष सिद्ध बाना, बजरंग लाल नाई का स्टोर संचालक ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
विजय कुमार ने बताया कि हमारे यहां पर सांस व गठिया रोग से पीड़ित लोगों का नई खोज आर्युवेद द्वारा परामर्श एवं दवाइयों के माध्यम से रोगों का निदान किया जाएगा। इस दौरान शंकरलाल नाई, रामनिवास सैन, प्रवीण, रतनलाल कुलड़िया आदि मौजूद रहे।
संचेती सम्मेलन टीम का मोमासर में हुआ पारंपरिक स्वागत
समाचार गढ़, 3 दिसम्बर 2024। आगामी 11-12 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के शिरडी में होने वाले संचेती कुल गौत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए संपर्क यात्रा पर निकली…