
समाचार गढ़, 23 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। आज हनुमान जन्मोत्सव पर देश प्रदेश के हनुमान मंदिरों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर हनुमान मंदिर, निकटवर्ती कोस धोरा हनुमान मंदिर, आडसर बास स्थित आर्शीवाद बालाजी मंदिर, कालूबास स्थित पूनरासर हनुमानजी मंदिर, हनुमान धोरा स्थित हनुमान मंदिर सहित क्षेत्र के सभी हनुमान मंदिरों में आज विशेष पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां सुबह से ही दी जा रही है। आज सुबह से ही हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और श्रद्धालु श्रद्धा से बाबा के दर्शन कर हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है। वहीं मंदिरों में बाबा का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। आज क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में हनुमानजी प्रतिमा को व मंदिरों विशेष रूप से सजाया गया है।


