समाचार-गढ़, 7 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। सेसोमूं स्कूल में जनमाष्टमी महोत्सव पूरे उत्साह तथा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शाला की नर्सरी विंग के बच्चे कृष्ण व राधा रुप में विद्यालय आये। मुख्य कार्यक्रम में ‘माखन चोर लीला’ का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा भजनों का समा बांध दिया गया। विद्यालय का वातावरण भक्ति रस में डूब गया। श्रीकृष्ण के रुप में झांकी सजाई गई। इस अवसर पर छात्र किषन सिंह, राधे सिद्ध, सुजल, गौरांग राजपुरोहित, गौरांगी राजपुरोहित, तनुप्रिया तथा पलक डागा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। छात्रा हर्षिता ने भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अनेक अभिभावकगण तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान शाला के संस्थापक जगदीष प्रसाद मूंधड़ा तथा समस्त कर्मचारी उपस्थित थे। शाला प्राचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि शाला में समय-समय पर इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ताकि छात्रों में धार्मिक संस्कार पडे़। कार्यक्रम की प्रस्तुति नर्सरी विंग की अध्यापिकाएं प्रिती राजपुरोहित, भारती राजपुरोहित, सुमिता अग्रवाल, क्षेमकंवर भाटी तथा सुष्मिता पारीक द्वारा की गई।
समाचार-गढ़, 7 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। आज कस्बे में स्थित शिशु भारती पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुभाष सिद्ध बाना एवं श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई पूरणमल बुडानिया ने पूजा अर्चना और केक काटकर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया। कार्यक्रम में कंचन, नेहा, निकिता, पूनम,अनीता, विनोद, डिम्पल, शिवानीआदि विधालय का स्टाफ मौजूद रहे।
समाचार-गढ़, 7 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में स्थित मदर के डी (इंडिया) उच्च माध्यमिक विद्यालय श्री डूंगरगढ़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। छात्राओ ने श्री कृष्ण भगवान के गानों पर नृत्य किया। विद्यालय के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया एवं एमडी उदय सिंह ढूकिया ने पूजा अर्चना और केक काटकर भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाया। कार्यक्रम में विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म बारे में छात्र छात्राओ को जानकारी दी।
समाचार-गढ़, 7 सितम्बर 2023, श्रीडूंगरगढ़। सन साईन पब्लिक स्कूल व विद्यास्थली कॉन्वेंट स्कूल के सयुक्त तत्वाधान में आज कृष्ण जन्माष्ठमी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय के निदेशक राकेश व्यास ने भगवान कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की प्रधानाचार्या रेणु कठोतिया ने बच्चों को श्रीकृष्ण द्वारा गीता में दिये गये निष्काम कर्म के उपदेश को बच्चों को जीवन में उतारने का संदेश दिया । कार्यक्रम का संचालन जयश्री प्रजापत व जनार्दन भारद्वाज ने किया। विभिन्न वर्गों में बच्चों ने राधा-कृष्ण के मनमोहक परिधान में प्रस्तुतियाँ दी ।
किंडर कार्टन वर्ग में राधा के परिधान मे महक जोया (प्रथम), काव्या ओझा (2) व परिधी शर्मा (3) रही तथा कृष्ण के परिधान के कुशाल स्वामी (प्रथम),पुलकित भार्गव (2) व उज्जवल सैनी (3) रहें ।
जुनियर वर्ग में -राधा के परिधान मे तेजस्वी व्यास (प्रथम) , प्रिंसी (2) व जयंती शर्मा (3), व कृष्ण के परिधान में गिरवर सिंह (प्रथम),युवराज पारीक (2) व आकाश (3) रहे
सीनियर वर्ग में राधा के परिधान में ऊमा (1),हर्षिका राजपूरोहित (2),प्रियंका व दिव्या (3) व कृष्ण के परिधान में एकता अड़ावालिया(1) रही है तथा सुदामा के किरदार में महादेव विजेता रहे ।
सभी प्रतिभागी विद्यार्थीयों को विद्यालय परिवार की तरफ प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।