समाचार-गढ़, 16 अक्टूबर 2023।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। पास के लोगों को पता चला तो दमकल की टीम को फोन किया गया। दमकल मौके प पर पहुंची लेकिन डीजल नहीं होने से आग बुझाने में नाकाम रही। जिसके बाद पानी के टैंकर की सहायता से आज पर काबू पाया गया इसके बाद दूसरे दमकल भी आई लेकिन हालात जस के तस ही थे। लेकिन टेंट के गोदाम में तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। वहां मौजूद गुस्साए लोगों ने नगर पालिका का जमकर विरोध भी किया। जय श्री कृष्णा टेंट हाउस के मालिक प्रदीप माली ने बताया कि गोदाम में आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चला है लेकिन होल की दीवारों में दरारें आ गई है और लख रुपए का नुकसान भी हो गया है।