
मौसम ने उड़ाई किसानों की नींद, फसलों को लेकर किसान चिंतित, बादलों से अटा आसमान
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 16 अक्टूबर 2023। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। रविवार दोपहर बाद से ही मौसम में बदलाव के चलते आसमान काले बदलो से अटा नजर आ रहा है। आसमान में छाए काले बादलों ने किसानों की नींद उड़ा दी है। मौसम विभाग ने तीन चार दिन पूर्व ही 15 से 18 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई थी। मौसम के बिगड़े मिजाज को देखकर किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीर देखी जा सकती हैं। किसानों ने बताया कि खेतो में फसल कटाई का काम चल रहा है। अब अगर बारिश होती है तो फसलों को नुकसान होगा। हालांकि किसानों के लिए राहत की बात है कि मौसम विभाग ने हल्की बारिश की उम्मीद जताई है। समाचार गढ़ ने शुक्रवार को ही मौसम की पूरी जानकारी किसानों तक पहुंचा दी थी।
गौरीशंकर सारस्वत सातलेरा की रिपोर्ट


