समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 25 जुलाई 2025।
मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत “हरियालो राजस्थान” कार्यक्रम ने आज श्रीडूंगरगढ़ में एक नई सौगात दी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के तहत सर्व समाज मुक्ति धाम परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी अविनाश शर्मा की अगुवाई में पार्षद संतोष बोहरा, भाजपा नेता श्यामसुंदर पुरोहित, नगरपालिका के समस्त कार्मिकों व गणमान्य मण्डल सदस्यों ने मिलकर पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे लोगों ने पर्यावरण बचाने व हरियाली बढ़ाने का संकल्प भी लिया।
नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि एक सतत प्रयास है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी नगरपालिका द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
“हरियालो राजस्थान” के इस जनांदोलन में सर्व समाज की भागीदारी श्रीडूंगरगढ़ को हरियाली की नई पहचान देने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है।













