समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री तुलसी के नाम से तुलसी सेवा संस्थान द्वारा संचालित तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर में प्रबंधन द्वारा रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती रही है और इसी क्रम को और आगे बढ़ाते हुए विगत कई महीनों के दौरान नई क्रूजर एंबुलेंस व आवश्यक उपकरणों की संस्थापना श्रृंखला में यहां 116 प्रकार की दुर्लभ कोटि की रक्त जांच करनेवाली मैग्लूमि 800 माॅडल की केमिल्यूमाइन स्कैन सिस्टम मशीन को स्थापित किया गया है। इससे तत्काल कैंसर, थायराइड, बोन मोटाबोलिज्म, कार्डियक प्रोब्लम जैसी जांचें कुछ ही मिनट में प्राप्त की जा रही है। संस्थान में भर्ती होने वाले रोगियों की सुविधा के लिए सभी वार्डों में आधुनिक बेड लगाए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्रवासियों को संस्थान की ओर से और अधिक आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत इन दिनों श्रीडूंगरगढ़ प्रवास पर आए तुलसी सेवा संस्थान के मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने संस्थान में आयोजित प्रबुद्ध जनों की बैठक में बताया कि चिकित्सालय में शीघ्र ही बड़ी सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाएगी और इसके बाद रोगियों को सीटी स्कैन के लिए जयपुर- बीकानेर नहीं जाना पड़ेगा। इसी के साथ यहां अत्याधुनिक सेमी मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर बनाया जा रहा है। इस नए ऑपरेशन थिएटर से न केवल सुपर स्पेशियलिटी सर्जरी संभव हो सकेगी बल्कि इससे रिकवरी रेट भी बेहतर होगी। अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर बन जाने से सर्जरी से जुड़े मामलों को अन्य अस्पतालों में रेफर करने की बजाय उनका निस्तारण यही हो सकेगा। इसके अलावा रोगियों की सुविधा के लिए हाल ही में आधुनिकतम नई लिफ्ट खरीद की गई है जिसको आगामी दिनों में स्थापित किया जाएगा। बैठक में संस्था मंत्री धाड़ेवा से नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, समाजसेवी तुलसीराम चौरडिया व श्यामसुंदर पारीक ने संस्थान में गुर्दा रोगियों की सुविधा हेतु डायलिसिस सुविधा यहीं पर मुहैया कराने का आग्रह किया। जिस पर उन्होंने कहा कि संस्थान इस पर भी विचार कर रहा है और क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में चिकित्सालय के प्रबंधक सूर्य प्रकाश गांधी, पूर्व प्रशासक भंवरलाल पारख, तेजकरण डागा आदि उपस्थित थे।


–