समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा व सहवर्ती साध्वियों के सान्निध्य में मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का विमोचन किया गया।
मंत्री दीपक सेठिया ने जानकारी देते हुए बताय कि तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य व किशोर मंडल संयोजक, सह संयोजक, सदस्यगण, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा व महिला मंडल पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे ।
तेयुप श्रीडूंगरगढ़ एमबीडीडी संयोजक प्रदीप मालू ने बताया तेयुप श्रीडूंगरगढ़ के तत्वाधान में यह कैंप 4 वर्ष पश्चात होने जा रहा है और इस वर्ष यह और भी वृहद स्तर पर करना चाहते हैं जिसके लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा रहेगी।
तेयुप श्रीडूंगरगढ़ एमबीडीडी सह संयोजक नवीन झाबक ने बताया कि 17 सितंबर 2022 को होने वाले इस कार्यक्रम में तेयुप की शाखाओं द्वारा लगभग 2000 कैंप का आयोजन किया जाएगा। मानव सेवा को समर्पित इस कार्यक्रम में सभी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की।
