समाचार गढ़, 6 अगस्त 2025, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गाबास निवासी एक नाबालिग बालिका सोमवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। सूचना मिलने पर थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी के निर्देशन में एएसआई सुरेश कुमार और कांस्टेबल बबली की टीम गठित की गई। जांच में सामने आया कि बालिका खाटू श्यामजी मंदिर पहुंची थी। पुलिस टीम ने तुरंत खाटू पहुंचकर मंदिर परिसर से बालिका को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया और बुधवार सुबह उसे श्रीडूंगरगढ़ लाया गया। बालिका को बाल कल्याण समिति, बीकानेर के समक्ष पेश किया जाएगा। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह बिना बताए इसलिए निकली क्योंकि उसे डर था कि माता-पिता अनुमति नहीं देंगे। पुलिस की तत्परता से बालिका सकुशल लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली।










