समाचार गढ़। ग्राम सातलेरा में राजकीय आयुर्वेद औषधालय सातलेरा का लोकार्पण उद्घाटन समारोह उल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक ताराचन्द सारस्वत के द्वारा औषधालय भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ. घनश्याम रामावत, अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग बीकानेर,नंदलाल मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग बीकानेर की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कहा कि आयुर्वेद सर्वोत्तम है इसलिए लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपनाना चाहिए। इस दौरान पार्षद विनोद गिरी गोस्वामी, समाजसेवी, बजरंगलाल सारस्वत, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जसवीर सारण सरपंच बिग्गा, महामंत्री नरेश सारस्वत,महामंत्री महेश राजोतिया,भगवान सिंह लख़ासर सहित आमजन की उपस्थिति रही।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…