समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बाना में जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारी अशोक बाना की करंट से मृत्यु के बाद विद्युत विभाग द्वारा दी जाने वाली 5 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक शनिवार को विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा मृतक के परिजनों को सौंपा गया। विधायक महिया ने विद्युत विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में मृतक के दादाजी मेघाराम बाना को चैक सुपुर्द कर परिवारजनों की हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि इससे पूर्व मृतक के परिजनों को कंपनी की तरफ से 9 लाख रूपयों की सहायता राशि प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान दी गई थी। अब विद्युत विभाग की तरफ से दी जाने वाली शेष 5 लाख रूपये की राशि का चैक विधायक महिया के उपस्थिति में परिजनों को दिया गया। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ प्रथम सहायक अभियंता मुकेश कुमार मालू, कनिष्ठ अभियंता जवानाराम जाट, सहायक राजस्व अधिकारी ओमनाथ सिद्ध, पूर्व सरपंच भंवरलाल बाना, गंगराम बाना, मेघाराम बाना, भंवरलाल ग्वाला आदि उपस्थित रहे।
संचेती सम्मेलन टीम का मोमासर में हुआ पारंपरिक स्वागत
समाचार गढ़, 3 दिसम्बर 2024। आगामी 11-12 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के शिरडी में होने वाले संचेती कुल गौत्र के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के प्रचार-प्रसार के लिए संपर्क यात्रा पर निकली…