समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रेलवे स्टेशन फाटक पर ओवरब्रिज बनाने के ज्वलंत मुद्दे पर विधायक गिरधारीलाल महिया ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में सरकार का ध्यान आकर्षित किया। विधायक ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से क्षेत्र के मुख्य मुद्दे पर सरकार को गंभीरता से संज्ञान लेने की बात कही और रेलवे मंत्रालय को ओवरब्रिज की आवश्यकता से अवगत करवाकर ओवरब्रिज की स्वीकृति दिलवाने की मांग रखी है।