समाचार गढ़, 21 दिसंबर 2024, श्रीडूंगरगढ़। आज श्रीडूंगरगढ़ के गणपति धर्म कांटा पर रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा और राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने दोनों नेताओं को पारंपरिक साफा पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। नेताओं ने जनता से संवाद करते हुए क्षेत्रीय विकास और सहयोग पर जोर दिया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने इस अवसर को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताते हुए सभी को एकजुट होकर विकास के लिए काम करने की अपील की।
नेहरू पार्क में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह, भक्ति, वैराग्य और उल्लास से सराबोर हुआ श्रीडूंगरगढ़
समाचार गढ़, 21 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास के सोनी (माहेश्वरी) परिवार द्वारा नेहरू पार्क में आयोजित भागवत सप्ताह के छठे दिन श्रीकृष्ण एवं रुकमणि का विवाहोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया…