समाचार गढ़, 28 सितंबर 2025।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने रविवार को रुस्तम जी महाराज की तपोभूमि पर आयोजित भव्य विशाल मेला 2025 में शामिल होकर तपोभूमि के दर्शन किए और भक्तों के सुख-स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने पिछली घोषणा को साकार करते हुए बिग्गाबास रामसरा से रुस्तम धोरा (वाया कितासर, वाया शीतलनगर) तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस सड़क निर्माण पर 360 लाख रुपए की लागत आएगी।
उन्होंने इसे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात बताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी और राजस्थान सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सड़क, नाली, बिजली, पानी सहित विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी आने वाले समय में अनेक योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा।
मेले के इस शुभ अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।










