विधायक ताराचंद सारस्वत तेलंगाना प्रवास पर मिले राजस्थान के मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष से
समाचार गढ़, 7 मई, श्रीडूंगरगढ़। आज तेलंगाना में विधायक ताराचंद सारस्वत के तेलंगाना प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी एवं भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री सी.पी.जोशी जी से मिले। इस दौरान तेलंगाना लोकसभा चुनाव 2024 की समस्त रणनीतियों, चुनाव संबंधित कार्ययोजना व विभिन्न संगठनात्मक विषयों को लेकर ओर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा को लेकर सकारात्मक चर्चा की। विधायक ताराचंद सारस्वत तेलंगाना प्रवास पर सिकंदराबाद लोकसभा एवं विधानसभा के विभिन्न मंडलों में किया घर घर जनसंपर्क कर तेलंगाना भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सिकंदराबाद लोकसभा प्रत्याशी जी किशन रेड्डी के लिए मांगे वोट। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।