समाचार गढ़, 9 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। आमतौर पर नेता चुनाव के समय आमलोगों के पास जाने और उनका हालचाल पूछने में समय नहीं लगाते परंतु कम ही ऐसे राजनेता होते हैं जो चुनाव जीतने के बाद भी जरूरतमंद की मदद को तैयार रहते हैं। क्षेत्र के गांव बेरासर के युवक जेठाराम पुत्र जोगाराम मेघवाल को कल रात्रि को घर से खेत जाते हुए अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों ने रात को ही पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। हादसे का पता चलने पर श्रीडूंगरगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद सारस्वत ने सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सारस्वत को मदद के लिए भेजा। मनोज कुमार ने अपने साथियों राजकुमार बेरासर, मनोज कुमार बेरासर, भेरूरतन जस्सू, ओमप्रकाश, महेंद्रसिंह बीका, पवन शर्मा आदि के साथ रात को ही पहुंच कर यथासंभव मदद की। आज दोपहर विधायक सारस्वत स्वयं पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल युवक के परिजनों से मिलकर यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर उपस्थित डॉ से जानकारी प्राप्त कर समुचित इलाज के निर्देश दिए। घायल युवक के रिश्तेदार दुर्गाराम मेघवाल और शिवलाल मेघवाल बनिया ने बताया कि विधायक की इस सहृदयता के वो कायल हो गए।
ऊर्जा मंत्री से मिले श्रीडूंगरगढ़ विधायक, दिया निमंत्रण
समाचार गढ़। बीकानेर, 28 दिसंबर। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शनिवार को जयपुर में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर मुलाकात की। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़ के जाख़ासर गांव में नवनिर्मित 132 केवी जीएसएस…