समाचार गढ़, 9 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। आमतौर पर नेता चुनाव के समय आमलोगों के पास जाने और उनका हालचाल पूछने में समय नहीं लगाते परंतु कम ही ऐसे राजनेता होते हैं जो चुनाव जीतने के बाद भी जरूरतमंद की मदद को तैयार रहते हैं। क्षेत्र के गांव बेरासर के युवक जेठाराम पुत्र जोगाराम मेघवाल को कल रात्रि को घर से खेत जाते हुए अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके परिजनों ने रात को ही पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। हादसे का पता चलने पर श्रीडूंगरगढ़ के नवनिर्वाचित विधायक ताराचंद सारस्वत ने सरस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सारस्वत को मदद के लिए भेजा। मनोज कुमार ने अपने साथियों राजकुमार बेरासर, मनोज कुमार बेरासर, भेरूरतन जस्सू, ओमप्रकाश, महेंद्रसिंह बीका, पवन शर्मा आदि के साथ रात को ही पहुंच कर यथासंभव मदद की। आज दोपहर विधायक सारस्वत स्वयं पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल युवक के परिजनों से मिलकर यथासंभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर उपस्थित डॉ से जानकारी प्राप्त कर समुचित इलाज के निर्देश दिए। घायल युवक के रिश्तेदार दुर्गाराम मेघवाल और शिवलाल मेघवाल बनिया ने बताया कि विधायक की इस सहृदयता के वो कायल हो गए।
“पलक आसोपा: 8वीं स्टेट मेरिट में स्थान, जिला स्तरीय समारोह में हुआ गौरवपूर्ण सम्मान”
समाचार गढ़, 20 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस…