विधायक ताराचन्द सारस्वत का जयपुर में पुष्प वर्षा, फूलमाला से किया भव्य स्वागत
समाचार गढ़। विधायक बनने के बाद प्रथम बार जयपुर पहुंचने पर विधानसभा क्षेत्र के प्रवासी नागरिकों,सारस्वत विकास परिषद,महिला शक्ति एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा,बड़ी फूलमाला पहनाकर और ढोल बाजे के साथ श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान सत्यव्रत पुगलिया, सत्यनारायण गुरावा,धनराज माेट,रामनिवास चौधरी,बंशीलाल सारस्वत,जयशंकर खुडानियां,जगन्नाथ शर्मा,श्याम बजाज,जगदीश प्रसाद,अजय मारू,नंदलाल तावनियां,दिनेश शर्मा,रामकिशन गोदारा,मुरलीधर शर्मा,महावीर सारस्वत,सुधीर ठाकुर,दामोदर शर्मा,बार एसोसियन अध्यक्ष हनुमान तावनियां, मनोज शर्मा,गौरीशंकर,डॉ अशोक,रवि प्रकाश,विष्णु अग्रवाल, प्रशांत,रामनिवास,ओम प्रकाश,कैलाश ओझा,श्रवण सारस्वत,राजकुमार, धर्मेन्द्र,कीर्ति बेद,श्वेता सेठी,प्रेम बजाज,खुशबू,सपना,गुंजन, सहित सैंकड़ों प्रवासी कार्यकर्ता एवं नागरीकगण मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…