
समाचार गढ़, 21 जून 2025। उदयपुर में 22 जून को श्री सुन्दरसिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित “व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह” में श्रीडूंगरगढ़ के लोकप्रिय विधायक ताराचंद सारस्वत को राजस्थान के 18 विशिष्ट कार्यकर्ताओं में शामिल करते हुए विशिष्टजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्र निर्माण में समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान देने हेतु आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल (पंजाब) एवं प्रशासक (चंडीगढ़) गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे, जबकि वरिष्ठ प्रचारक नन्दलाल बाबाजी मुख्य वक्ता के रूप में विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री बाबुलाल खराड़ी, राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आर.ए. यादव, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक गुप्ता, पद्मश्री कैलाश माने, महंत कैलाशपुरी, सुप्रसिद्ध लेखक व चिंतक डॉ. गोविन्द शर्मा, गीतकार प्रमोद व्यास सहित अनेक गणमान्यजन भाग लेंगे। इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी ने कहा कि विधायक ताराचंद सारस्वत की सेवा और निष्ठा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना सम्पूर्ण श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।