समाचार गढ़, 2 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ से सुजानगढ़ मार्ग एवं श्रीडूंगरगढ़ से लूणकरणसर मार्ग पर राजस्थान सरकार की रोड़वेज बस सुविधा शुरू करवाने के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्य प्रबंधक को पत्र के माध्यम से बताया की बीकानेर से खाटूश्यामजी तक रोड़वेज बस की मांग आमजन द्वारा बार-बार उठाई जा रही है | बीकानेर से खाटूश्यामजी (वाया श्रीडूंगरगढ़,बिदासर,सुजानगढ़,सालासर) इस रूट में दो बड़े धार्मिक स्थल सालासर और खाटू श्याम जी श्रीडूंगरगढ के ग्रामीण इलाकों सेरूणा,लखासर, रीड़ी,धर्मास सहित बीदासर,सुजानगढ़ को लेकर राजस्थान रोड़वेज के माध्यम से सीधे जुड़ जायेंगे और राजस्थान रोड़वेज की बस संचालित होने से आमजन को उचित सुविधा मिल सकेगी जिनमें वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं को सरकारी रोड़वेज बसों का लाभ मिल सकेगा तथा इस रूट में आमजन एवं श्रद्दालुओं का काफ़ी संख्यां में आवागमन होने की वजह से राजस्थान सरकार की रोड़वेज बसों को भी उचित लाभ मिलेगा। इसी तरह दूसरी रोड़वेज बस श्रीडूंगरगढ़ से लूणकरणसर के लिए संचालित करवाई जाये इस रूट में कालू, गुंसाईसर बड़ा, लोडेरा जैसे ग्रामीण इलाकों के नागरिकगण जो प्रतिदिन श्रीडूंगरगढ़,लूणकरणसर आवागमन करते है उन सभी वरिष्ठ नागरिक,महिलाओं एवं नागरिकगण को उचित लाभ मिल सकेगा। इन दोनों रोड़वेज बसों की सुविधा जल्द से जल्द शुरू करवाने के लिए विधायक सारस्वत ने प्रबंधक से पत्र के माध्यम से कहा। ये दोनों रोड़वेज बस शुरू होने से श्रीडूंगरगढ़ से बिदासर,सुजानगढ़,सालासर,खाटूश्यामजी तथा श्रीडूंगरगढ़ से गुंसाईसर बड़ा,कालू,लूणकरणसर के लिए वरिष्ठ नागरिक, महिलाओं एवं आमजन को उचित सुविधा एवं लाभ मिलेगा ।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…