समाचार-गढ़, 8 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका में गुरुवार को 1042 पट्टों का वितरण किया गया और उसके बाद फिर पालिका अध्यक्ष ने घर-घर जाकर पट्टों का वितरण किया है। पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने वार्ड 15 व 16 में घर-घर जाकर पट्टो का वितरण किया। पालिका अध्यक्ष शर्मा ने इस दौरान कहा कि नियमानुसार जिनका पट्टा बनना चाहिए उनको पट्टे दिए जा रहे हैं ओर आगे भी दिये जायेंगे। पालिका अध्यक्ष शर्मा जब मकान मालिकों के घर पहुंचे और उनको भूमि का पट्टा दिया तो मकान मालिकों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा और पालिका अध्यक्ष व पार्षदों का धन्यवाद देते नजर आए। इस दौरान पार्षद विनोद गिरी गुंसाई, लोकेश गौड़, श्यामसुंदर पुरोहित, रजत आसोपा, विक्रम सिंह शेखवात, सत्यनारायण नाई, कन्हैयालाल गुरावा, वेद प्रकाश, गोपाल छापोला, नंदू नाई आदि मौजूद रहे।




