समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय सिखवाल ब्राह्मण महासभा पुष्कर की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती संगीता त्रिपाठी का श्रीडूंगरगढ़ में आगमन पर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। समाज की नारी शक्ति सरोज देवी, किरण देवी सिलीगुड़ी निवासी, चैना देवी, रेखा देवी,कु जिग्मी, कु कलोजी आदि ने साफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर कर स्वागत किया व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिप्रसाद सिखवाल, राष्ट्रीय संरक्षक प्रेम कुमार सिखवाल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्यामसुंदर गोटन का भी साफा पहनाकर श्रीफल देकर शानदार स्वागत किया गया, स्वागतकर्ता में पवन कुमार पंडित, रामानंद ओझा, गिरिराज पंडित, दीनदयाल ओझा, सुनील कुमार ओझा, ओम प्रकाश शर्मा, नंदकिशोर सिलीगुड़ी निवासी आदि मौजूद रहे।
संगीता त्रिपाठी ने अपने भाषण में कहा कि समाज में एकता अखंडता समानता रखने की जरूरत है और सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है ताकि समाज एक माला की तरह बनी रहे।
हरिप्रसाद सिखवाल ने कहा कि समाज में संगठन से सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं अकेला चलने से अकेले ही रह जाते हैं इसलिए समाज में एकता और सबका साथ सब को एक समान देखने की जरूरत है समाज में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है समाज के हर नागरिक को साथ लेकर चलने के लिए हम हर संभव प्रयास करते रहेंगे ताकि समाज की हर समस्या का समाधान हो सके समाज के लिए समय निकालना की जरूरत है ताकि समाज के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके प्रत्येक एक-दो महीनों में अपने-अपने क्षेत्रों में समाज की मीटिंग होनी चाहिए ताकि समाज के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त हो सके।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…