समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बोर्ड क्लासों की तैयारी कराने वाली कॉन्सेप्ट एजुकेशन क्लासेज के नए बेच प्रारम्भ हो गए है। कॉन्सेप्ट एजुकेशन क्लासेज के संचालक आनंद दाधीच ने बताया कि कोचिंग क्लासेज में कक्षा 10 व 12वीं की हर सब्जेक्ट की तैयारी संस्थान में अनुभवी शिक्षकों द्वारा करवाई जाती है जिसके परिणाम स्वरूप 10वीं व 12वीं बोर्ड 2021-22 का रिजल्ट बेहतर से बेहतर रहा। दाधीच ने बताया कि धन्वंतरी हॉस्पिटल के पीछे, कोऑपरेटिव बैंक के ऊपर संस्थान द्वारा दोनों CBSE व RBSE बोर्ड की तैयारी करवाई जाती है। कोचिंग क्लासेज में 8वीं व 10वीं बैच के विद्यार्थियों को शाम 4 से 6 बजे तक व 12वीं साइंस व कॉमर्स बैच के विद्यार्थियों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तैयारी करवाई जाती है।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…