Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFront30 गाँवों में नये ट्यूबवेलों की दिलवाई स्वीकृति, पेयजल समस्याओं का होगा...

30 गाँवों में नये ट्यूबवेलों की दिलवाई स्वीकृति, पेयजल समस्याओं का होगा निदान

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, 18 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गर्मी के मौसम को देखते हुए ग्रामीणों की मांग के आधार पर एक साथ 30 ट्यूबवेलों की स्वीकृति दिलवाई गई है। विधायक महिया द्वारा सीएम व जलदाय मंत्री महेश जोशी को दिये गये मांगपत्र के आधार पर जयपुर से विभाग द्वारा सभी ट्यूबवेलों की स्वीकृति आदेश निकाल दिये गये है व ट्यूबवेल निर्माण हेतु करीबन 12 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अब टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ट्यूबवेलों का निर्माण करवाया जाएगा। गर्मी के मौसम के मद्देनजर ट्यूबवेलों की स्वीकृतियां जारी करने पर विधायक महिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व जलदाय मंत्री महेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक महिया ने बताया कि गर्मी को देखते हुए गत दिनों ही सीएम व जलदाय मंत्री महेश जोशी से मुलाकात कर नये ट्यूबवेल स्वीकृत करने का मांगपत्र दिये थे। इस मांगपत्र पर राज्य सरकार ने स्थानीय विभागीय अधिकारियों से प्रस्ताव मंगवाकर 30 ट्यूबवेलों की स्वीकृति दे दी है। विधायक महिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव राजेडू, गुसांईसर बड़ा, देराजसर, आडसर , दुलचासर, टेऊ, सेरूणा, जोधासर, जेतासर, सोनियासर गोदारान, कोटासर, रिड़ी, कीतासर बिदावतान, लखासर, बींझासर, इंदपालसर गुसांईसर, दुसारणां पण्डरिकजी, कुंतासर, बापेऊ, जाखासर, बादनूं, डेलवां, उदरासर, सालासर, लिखमीसर दिखनादा, ठुकरियासर, बिग्गा, दुसारणां बड़ा व नोसरिया में नये ट्यूबवेल स्वीकृत करवाये गये है। इन ट्यूबवेलों के निर्माण व पेयजल कार्यों के लिए विभाग द्वारा करीबन 12 करोड़ की राशि का वित्तीय प्रावधान किया गया है। नये ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक गिरधरीलाल महिया का आभार व्यक्त किया है। विधायक महिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित अन्य गांवों में भी ट्यूबवेलों की स्वीकृतियां प्रक्रियाधीन है।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन