
समाचार गढ़, 20 जून, श्रीडूंगरगढ़। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। जयपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर (लू) चली. इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में कहीं कहीं उष्ण रात्रि भी दर्ज की गई।
राजस्थान के 3 जिलों बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र ने राजस्थान के 3 जिलों आंधी-बारिश का Yellow Alert जारी किया है। भरतपुर, अलवर और हनुमानगढ़ के आसपास जिलों बारिश की संभावना है। साथ में मेघगर्जन, धूल भरी आंधी और वज्रपात की संभावना है।
24 जून के बाद बारिश की संभावना
उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि आगामी 48 घंटे में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट के आसार हैं और इसके साथ ही बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में तापमान 42-44 डिग्री तथा कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।