समाचार गढ़, 06 जून, राजस्थान। राजस्थान में आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौर जारी है। नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
राजस्थान में लोगों को गर्मी से मिली राहत
भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई। राजस्थान में बारिश के साथ आंधी, तूफान और तेज हवाओं का दौरा जारी रहा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का Yellow Alert
मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का Yellow Alert जारी किया है। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट है. आने वाले दिनों में राजस्थान के अधिकांश भागों में तापमान में बदलाव होने की संभावना जताई है।
6 से 8 जून के बीच बारिश की संभावना
6 से 8 जून को मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी
मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बूंदी, बारां और कोटा में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी कर रखा है. इन जिलों में आंधी, मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र ने कहा कि इस कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होगी।